In Pics: उदयपुर में नॉर्थ ईस्ट राज्यों के कलाकारों का फैशन शो, तस्वीरों में देखें खूबसूरत कैटवॉक
राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध शिल्पग्राम का मेला चल रहा है. मेले में देशभर से अलग अलग राज्यों के करीब 500 कलाकार आए हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्प ग्राम में लगी 400 दुकानों में यहां आने वाले लोग खरीदारी तो कर रहे हैं, साथ ही कलाकारों की रोजाना शिल्प ग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर अपने क्षेत्रीय नृत्य की प्रस्तुति भी दे रहे हैं.
रोजाना अलग-अलग राज्यों की प्रस्तुति हो रही है जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या ने पर्यटक पहुंच रहे हैं. गत रविवार को तो एक ही दिन में रिकॉर्ड 21 हजार पर्यटक पहुंचे थे.
बुधवार की प्रस्तुतियों की बात करें तो यहां विभिन्न राज्यों के नृत्य की रोजाना की तरह प्रस्तुति तो हुई. साथ ही नॉर्थ ईस्ट के राज्यों का फैशन शो भी हुआ.
कलाकार अपने राज्य की वेशभूषा पहन मंच पर पहुंचे, जिसे हजारों लोगों ने देखा. शिल्प ग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर उत्तर-पूर्व फैशन शो में मेवाड़ के हजारों दर्शकों ने देश के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से के राज्यों की पोशाकों का जलवा देख खूब तालियां बजाई.
इस फैशन शो में कलाकार शुभम और रुखसार ने मेघालय, सुप्रियो और गार्गी ने कार्बी और त्रिपुरा, दीपांकर और प्रिया ने मणिपुर, मनोज और अमृता ने सिक्किम की पोशाकों को पहन कैटवॉक किया.
इसी तरह मृदुपबन और करिश्मा ने अहूम, कृष्णा और डायना ने नागालैंड, भावना ने अरुणाचल प्रदेश, पल्लवी एवं हीरू ने असम की बोड़ों और बीहू की पोशाक पहन कैटवॉक करते हुए फैशन को शो किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -