Rajasthan Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, जोधपुर में नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने दिखाया दम
राजस्थान में छात्र राजनीति का अखाड़ा सज चुका है. प्रत्याशियों के पोस्टर्स और पेम्पलेट्स दीवारों व सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज नामांकन के लिए पहुंचे छात्र प्रत्याशियों ने चुनावी रैली निकाल अपने शक्ति प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि रैली को नामांकन कार्यालय से काफी पहले रोक लिया गया था. छात्रसंघठन एसएफआई, एनएसयूआई व एबीवीपी के बीच टक्कर है. एबीवीपी व एनएसयूआई ने जातीय समीकरण देखते हुए जाट छात्र को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं एसएफआई ने राजपूत छात्र को प्रत्याशी बनाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनामांकन भरने के लिए आज सबसे पहले एसएफआई की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने नामांकन दाखिल किया, इसके बाद एनएसयूआई के हरेन्द्र चौधरी ने फिर उनके बाद एबीवीपी के राजवीर सिंह बांता ने अपने सहयोगी प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल किया. छात्रसंघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय में नामांकन केंद्र बना दिया गया. ऐसे में न्यू कैंपस रोड पर स्थित छात्र संघ कार्यालय में नामांकन जमा कराने की व्यवस्था की गई. इस रोड पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई. प्रत्याशियों के समर्थकों को पुलिस ने काफी पहले ही रोक लिया. चुनिंदा समर्थकों के साथ प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने जोरदार रैलियां निकाल अपना दमखम दिखाया हर जगह छात्रों की भीड़ नजर आ रही थी. उत्साह से लबरेज छात्र अपने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
छात्र संगठन एसएफआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद भाटी ने कहा 9 साल से यूनिवर्सिटी में हूं, हर विभाग के बारे में जानकारी है. यूनिवर्सिटी की हर समस्या को जानता समझता हूं और समस्याएं दूर करने के लिए प्रयासरत रहा हूं. यहां लाइब्रेरी कल्चर की तरह रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए स्टडी रूम डवलप कराना मेरा प्रमुख मुद्दा है. यूनिवर्सिटी के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी नहीं है लेकिन इसे विकसित किया जाना चाहिए. साथ ही यूनिवर्सिटी में काम कर रहे एम्प्लोई से संबंधित अनियमितताओं को भी दूर करना मकसद है.
एबीवीपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजवीर बंता ने कहा हम पहले गणेश मंदिर गए. पूरे पैनल ने एक साथ नामांकन भरा है. चाहता हूं कि 26 को अधिक से अधिक मतदान हो. मेरा मुद्दा यही है कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों को जिस तरह एडमिशन में 5 प्रतिशत आरक्षण मिलता है. इसी तरह खेल में भी 5 प्रतिशत आरक्षण मिले. एबीवीपी झूठे वादे नहीं करती है.
एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं जीतने के बाद कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली सभी गर्ल्स की एडमिशन व एग्जाम फीस फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा. जिस तरह 12वीं क्लास तक बालिका शिक्षा फ्री है उसी तरह बहनों के लिए कॉलेज शिक्षा भी फ्री होनी चाहिए दिव्यांग छात्रों के लिए आने जाने के लिए निशुल्क सुविधा की जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -