Rajasthan Student Union Election: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू
राजस्थान में छात्रसंघ के चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज इन चुनावों के लिए आज नामांकन दाखिल किए जा रहे है. भरतपुर संभाग के सबसे बड़े महारानी श्री जया कॉलेज और आरडी गर्ल्स कॉलेज में भी आज छात्र -छात्राओं द्वारा नामांकन दाखिल किए गए. जया कॉलेज में NSUI से कौशल फौजदार और ABVP से पवन चिकसाना मैदान में है तो वहीं आरडी गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई को प्रत्याशी नहीं मिला और एबीवीपी से आसना फौजदार तो निर्दलीय खुशी सोलंकी के बीच होगा अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर छात्रसंघ चुनावों के लिए आज सोमवार को 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. NSUI, ABVP और निर्दलीय प्रत्याशियों के पैनल नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा छात्रों द्वारा कॉलेज के अंदर रैलियां निकालकर दमखम दिखाया जा रहा है.
एमएसजे कॉलेज से ABVP से अध्यक्ष पद के लिए पवन चिकसाना ने नामांकन दाखिल किया है. महासचिव पद के लिए वीरेंद्र गुर्जर ने नामांकन दाखिल किया है. गौरव लुधावई उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. गौरव सिनसिनवार ने सयुंक्त सचिव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
एनएसयूआई ने महारानी श्री जया कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए कौशल फौजदार, उपाध्यक्ष पद के लिए कर्मवीर फौजदार, महासचिव पद के लिए मुकेश गुर्जर और संयुक्त सचिव के लिए कपिल को उम्मीदवार बनाया गया है.
भरतपुर संभाग के सबसे बड़े आरडी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने डीजे पर डांस करते नामांकन करने पहुंची. आरडी गर्ल्स कॉलेज से ABVP से खुशी सोलंकी ने टिकट मांगी थी लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय मैदान में उतर गईं. ABVP से आशना फौजदार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. उपाध्यक्ष पद के संस्कृति, हंसिका संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतरी हैं. आरडी गर्ल्स कॉलेज से एनएसयूआई का कोई भी दावेदार मैदान में नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -