In Pics: उदयपुर में राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए 52.26 फीसदी मतदान, 7 हजार स्टूडेंट्स ने की वोटिंग
राजस्थान में स्टूडेंट इलेक्शन की शुक्रवार को वोटिंग खत्म हो गई. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय की बात करें तो यहां करीब 13 हजार छात्रों में से 7092 ने वोटिंग की. यहां वोटिंग प्रतिशत 52.26 ही रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनिवार को गणना होगी और उसके बाद आने वाले परिणाम तय करेंगे कि मेवाड़ उदयपुर से एबीवीपी के पलड़ा भारी है या एनएसयूआई का. यहां एनएसयूआई से देव सोनी और एबीवीपी से कुलदीप सिंह प्रत्याशी है. दोनों में सीधी टक्कर थी.
सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई लेकिन माहौल एक सुबह से ही शुरू हो गए था. प्रत्याशियों के समर्थक सुबह 7 बजे से ही विश्वविद्यालय की वोटिंग के लिए बनाए 4 केंद्रों ओर जुटना शुरू हो गए थे. जैसे ही वोटर्स ने आना शुरू किया तो प्रत्याशियों के समर्थक अपने पक्ष में वोट देने के लिए वोटर्स के सामने हाथ जोड़ते और पैर तक पकड़ते नजर आए.
उदयपुर के 4 केंद्रों में से सबसे ज्यादा माहौल कॉमर्स कॉलेज के बाहर रहा. क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ यही उमड़ी. यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा छात्र संख्या भी इसी कॉलेज में हैं और ज्यादातक अध्यक्ष पद और यहीं से प्रत्याशी चुने जाते हैं. रोड के दोनों तरफ प्रत्याशियों के समर्थक जमा दिखे और नारेबाजी करते रहे.
स्टूडेंट इलेक्शन में कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस की भी सख्ती दिखाई दी. पुलिस ने केंद्रों से 100 मीटर दूर बेरिकेट्स लगा दिए थे. साथ ही जैसे ही छात्रों का जमावड़ा हो रहा था वैसे ही पुलिस लाठी हवा में घूमते हुए छात्रों को पीछे धकेल रही थी. इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच विवाद भी हुए. लेकिन शांतिपूर्वक वोटिंग हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -