In Pics: तस्वीरों के जरिए देखिए उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर ग्रामीण परिवेश, खूबसूरत है नजारा
प्रसिद्ध स्थल शिल्प ग्राम, रामा गांव और सिटी पैलेस के पास ली गई महिलाओं के दिनचर्या पर तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसे शिल्प ग्राम जहां देशभर के अलग-अलग राज्यों के कलाकार यहां रहते है, शहर के पास प्रसिद्ध रामा गांव जहां का तालाब फेमस है
उदयपुर जिले में 30 लाख से ज्यादा जनसंख्या है और जिसमें से 5-6 लाख शहर और शेष ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है.
इसी तरफ सिटी पैलेस के पास पिछोला झील के घाट. इन्ही पर्यटन स्थलों पर ग्रामीण महिलाओं के दिनचर्या के ऊपर कुछ फोटो लिए गए हैं
तस्वीरे यह भी दर्शाती है कि शहरों में भागदौड़ भरी जिंदगी, हर वक्त काम परेशानी से गुजरना होता है, लेकिन वहीं ग्रामीण परिवेश में चेहरे और मुस्कुराहट बनी रहती है.
यहां का जनजातीय क्षेत्र ज्यादा है. इसी कारण यहां का पहनावा, रहन-सहन शहरी सभ्यता और संस्कृति से बिल्कुल अलग है.
यहां आज भी लोग पीने के पानी के लिए तालाबों और कुओं पर निर्भर है. महिलाएं लंबा रास्ता तय कर पीने के पानी लेने के लिए जाती है. जबकि उदयपुर शहर में झीलों के कारण पानी की कोई समस्या नहीं होती.
यहां महिलाएं गीत गाती है, पानी भरने जाती है, नृत्य करती हुई दिखाई दे रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -