एक्सप्लोरर
Rajasthan Tourist Places: जोधपुर और जयपुर के अलावा, राजस्थान के इन छुपे खजानों की करें सैर, यादगार बन जाएगी ट्रिप
जब भी राजस्थान में घूमने की बात आती है तो सभी के मन में जयपुर और जोधपुर का नाम आता है, लेकिन इस लिस्ट में हम आपको वहां के कुछ छुपे खजानों के बारें में बताएंगे.

राजस्थान के फेमस पर्यटन स्थल
1/5

Rajasthan Tourist Places: देश में एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल हैं और इन तमाम टूरिस्ट प्लेसेज की दुनिया दीवानी है. लेकिन राजस्थान (Rajasthan) का रॉयल फील और ऐतिहासिक महत्व हर किसी को अपनी ओर खींचता है. राजस्थान के बारे बात करते हैं तो ऐतिहासिक किले, रेगिस्तान और पारंपरिक खान-पान की तस्वीर दिमाग में उभरती है. लेकिन आज हम आपको राजस्थान के उस पहलू से रूबरू कराएंगे जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. आपको बताएंगे वो अलग हटके जगह जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं.
2/5

कुचामन सिटी - ऐतिहासिक शहर पुष्कर से सिर्फ सौ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये शहर एक किले जैसा है. हालांकि कुचामन सिटी के किले को अब हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. किले के आसपास की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है. यहां का शीशमहल देखकर हर कोई अचरज में पड़ जाता है. यहां पर्यटकों के लिए एक पूरा एंजॉय पैकेज मिल सकता है.
3/5

डूंगरपुर - अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा ये शहर ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि यहां के ऐतिहासिक महलों, शाही घरों की स्थापत्य शैली देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध रह जाता है. संगमरमर के पत्थरों की नक्काशी इस शहर के खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
4/5

बाड़मेर - इस शहर की खूबसूरती यहां की ऐतिहासिक इमारतों की स्थापत्य शैली में साफ नजर आती है. लकड़ी की नक्काशी, मिट्टी के बर्तन, कढ़ाई, अजरक प्रिंट इस शहर को और खास बनाते हैं. अगर आप बाड़मेर जाएं तो यहां आपको किरुडू मंदिर, बाड़मेर किला, गढ़ मंदिर, श्री नाकोडा जैन मंदिर, चिंतामणि पारसनाथ जैन मंदिर, जुना किला जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
5/5

बूंदी - इस शहर की खासियत इसका ऐतिहासिक महत्व है. नीले घरों, खूबसूरत झीलों और हरीभरी पहाड़ियों के बीच बसा ये शहर पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां के खूबसूरत बाजारों में आपको राजस्थान की पारंपरिक चीजें मिलेंगी तो हर मोड़ पर एक मंदिर इसे और आध्यात्मिक बनाता है. बूंदी के महल की लोकप्रियता तो देश ही नहीं दुनियाभर में है. बूंदी में अगर आप पहुंचें तो सुख महल, क्षार बैग, दभाई कुंड, रानीजी बाओली, तारगढ़ किला, जैत सागर झील जैसी तमाम जगहों पर घूम सकते हैं.
Published at : 02 Aug 2022 12:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion