Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN Pics: ईरा-नुपुर वेडिंग की शाही धूम, दिन में मेहंदी और रात में पायजामा पार्टी, देखें तस्वीरें
इधर लगभग परिवार के सभी सदस्य और खास दोस्त ताज अरावली होटल में पहुंच चुके है. आमिर खान तो उदयपुर ने 5 जनवरी को ही पहुंच चुके और झील ने बीच लेक पैलेस ने ठहरे हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी होटल ने परिवार और रिश्तेदार भी रुके हुए थे. आमिर खान ने दो दिन खुद शादी की पूरी तैयारियां देखी और मैनेज की है. इधर शादी का का रंग रविवार से जमने लगा.
लैक पैलेस में रुके मेहमानों को लेकर रविवार आमिर खान, बेटी इरा खान, दामाद नुपुर, अपनी दोनों पत्नियां रीना दत्ता व किरण राव व मेहमानों के साथ लग्जरी बस में सवार होकर ताज अरावली पहुंचे थे. जहां राजस्थानी संस्कृति की धुनों पर स्वागत हुआ था. इसी स्वागत के दौरान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें आमिर खान नाचते हुए दिखाई दे रहे थे.
शादी में शिरकत करने के लिए परिवार और रिश्तेदारों का आना रहा, वहीं आज भी कई मेहमान आ सकते हैं. रविवार को बॉलीवुड एक्टर और आमिर के भांजे इमरान खान लेखा वाशिंगटन के साथ उदयपुर पहुंचे. इसके अलावा आमिर खान की मां जीनत हुसैन और बेटे जुनैद खान भी इस रॉयल वेडिंग का हिस्सा बनने उदयपुर पहुंच गए है.
8 से 10 जनवरी को होटल ताज अरावली के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले वेडिंग फंक्शन के दौरान 8 जनवरी को सुबह 11.30 बजे मेहंदी की रस्म होगी. इसके बाद रात 10 बजे पाजामा पार्टी होगी. रोचक अंदाज में हो रही इस पार्टी में पजामा पार्टी के तहत पाजामा, लूज टी शर्ट से लेकर टॉप कुर्ती पहनकर भी शामिल हो सकते है.
9 जनवरी को शाम 4.30 बजे मेहमानों को हाई टी दी जाएगी. इसके बाद शाम 7 बजे से संगीत सेरेमनी होगी. इस संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड जगत के सिंगर अपनी प्रस्तुतियां दे सकते है. 10 जनवरी को डिनर पार्टी होनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -