Diwali 2022: शाही अंदाज में मनाई गई मेवाड़ की दीपावली, रोशनी से जगमग दिखे बाजार, तस्वीरों में देखें भव्य नजारा
आज से उदयपुर की आर्थिक दीपावली शुरू हो रही है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में पर्यटन आना शुरू हो रहा है. यहां माहौल ऐसा बन जाएगा, मानो मेवाड़ गुजरात बन गया हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपावली पर डेकोरेशन तो सभी जगह होते हैं, लेकिन उदयपुर के मुख्य बाजार बापू बाजार में डेकोरेशन की प्रतियोगिता होती है. व्यापार मंडल की तरफ से विशेष तरह की लाइटिंग की गई और पूरे बाजार को जगमग कर दिया गया.
पर्यटन विभाग की तरफ से टूरिस्ट के लिए स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किए गए. बर्ड पार्क, आहड म्यूजियम, फतहसागर झील आदि जगह सांकृतिक कार्यक्रम हुए.
यहां कलाकारों ने दीपावली के गीत गाकर नृत्य किया और पर्यटकों को भी अपने साथ नृत्य करवा कर दीपावली की खुशियां मनाईं.
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि टूरिस्ट्स को मेवाड़ की संस्कृति के बारे में बताने के लिए दीपावली के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया और इसमें पर्यटकों ने उत्साह से भाग लिया.
दीपावली के मौके पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राजशाही तरीके से 400 साल पुराने महालक्ष्मी मंदिर में पूजन किया. परंपराओं को आज भी पूरी शिद्दत से मनाने वाले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ उनकी दोनों बेटियां और बेटा भी थे.
मोहलक्षिका कुमारी, प्राणेश्वरी कुमारी और हरितराज सिंह मेवाड़ ने माता के दर्शन किए. करीब 10 मिनट तक मेवाड़ ने पंरपरानुसार पूजा-अर्चना की. इस दौरान मेवाड़ के लोग उन्हें भी संस्कृति के बारे में बताते रहे. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने माता लक्ष्मी से सभी के लिये कुशलता की कामना की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -