राजस्थान का एकमात्र गुरुकुल फॉरेस्ट स्कूल जहां का समर कैंप है चर्चा में, देखें तस्वीरें
यह हो रहा है राजस्थान के एक मात्र गुरुकुल पद्धति से श्री विद्या फॉरेस्ट स्कूल में. यह उदयपुर के श्री कुलम आश्रम में संचालित हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्कूल में जिस प्रकार रामायण और महाभारत में गुरुकुल में शिक्षा दी जाती है इसी प्रकार से इस स्कूल में भी बच्चों को पढ़ाया जाता है.
अब यहां गर्मियों की छुट्टियों में हिन्दू संस्कार कोर्स चल रहा है जिसे समर कैंप भी कह सकते हैं.
इसमें बच्चों हिन्दू धर्म का मतलब क्या है, इसके कोड ऑफ कंडक्ट, प्रमुख सिद्धांत, प्रमुख तीर्थ स्थल, ग्रंथ, देवी देवता, भारत में हिंदू धर्म का इतिहास, हिन्दू धर्म के अनुसार कर्तव्य आदि के बारे में बताया जाता है.
इसके अलावा बच्चों को ऐसे पारंपरिक गेम खिलाए जाते हैं जो कई वर्षों पहले होते थे लेकिन आज नहीं खेले जाते है.
पूरा आयोजन साध्वी भुवनेश्वर पूरी द्वारा किया जा रहा है और उन्ही के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. सहयोग संत समानंद गिरी द्वारा किया जा रहा है.
सुबह 7 बजे कैंप की एक्टिविटी शुरू हो जाती है जो करीब 4 घंटे तक चलती है.
स्कूल के बारे में बताए तो इसका नाम विद्या फॉरेस्ट स्कूल है. यहां 5 से 7 बच्चों पर एक टीचर लगाया गया है.
सुबह स्कूल की शुरुआत पूजा और बाद में योग के साथ होती है. इसके बाद फ्रूट लंच, फिर क्लास होती है. इसके अलावा भी कई एक्टिविटी कराई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -