In Pics: उदयपुर में अनोखी शादी, 'दूल्हे' ने तोड़ा धनुष, फिर दुल्हन को पहनाई वरमाला, देखें तस्वीरें
Udaipur Wedding News: देश में 16 जनवरी से शादियों का सीजन की शुरुआत हो गई है. शादियों का सीजन इस बार 6 मार्च तक जारी रहेगा. बीते साल 15 दिसंबर से तारा डूबने के बाद से शादी के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं था, लेकिन 16 जनवरी से ही शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में कई युवा अपनी शादी के पल को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में एक अनूठी शादी हुई है. जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने धनुष को तोड़कर माता सीता के गले में वरमाला पहनाई थी उसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में एक दूल्हे ने पहले धनुष तोड़ा फिर दुल्हन को वरमाला पहनाई है. इस शादी की काफी चर्चा हो रही है.
इस शादी में आरएसएस के राष्ट्रीय समिति सदस्य इंद्रेश कुमार ने बारात में परिवार के मुखिया ने रूप में सभी रस्में निभाई. भारतीय सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष राजमल छीपा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर के पास शादी हुई है.
जहां चारों ओर राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा है. वहीं इस विवाह समारोह का आयोजन रामायण से ओत-प्रोत होकर की गई है. सभी कार्यक्रम लड्डू गोपाल भगवान कृष्ण को अलग सिंहासन पर विराजमान करा मंगल कार्य प्रारंभ किए गए.
यह विवाह शहर के समाजसेवी अर्जुन मूंदड़ा के पुत्र वैभव का हुआ है. जहां शादियों में सामान्य वरमाला की रस्म होती है वैसा नहीं हुआ. यहां पर पहले वर ने धनुष तोड़ा फिर दुल्हन राशि के गले में जयमाला डाली.
इस नजारों को देख कर हर कोई अभिभूत हो गया. इस दौरान निंबाहेड़ा से कला बावजी पीठ विश्वविद्यालय से 11 पंडित (बच्चों) द्वारा मंत्रोच्चार भी किया गया.
शादी में सहकारिता मंत्री गौतम दक, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, श्रीचंद कृपलानी, सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता सूर्यकांत, रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश एवं कई प्रशासनिक अधिकारी रामपाल सोनी, पूर्व सभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन राजकुमार कालिया आदि ने पहुंचकर नव वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -