राजस्थान यूनिवर्सिटी में 'वन स्टूडेंट वन ट्री' अभियान की शुरुआत, पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य, देखें तस्वीरें
जिसकी शुरुआत डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवां, सांसद मंजू शर्मा, वीसी प्रो अल्पना कटेजा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक कुलदीप धनकड़ और ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अभियान का असर यह रहा कि विवि में कई जगह पौधे लगाये गए. पीजी स्कूल ऑफ कॉमर्स, एमजेएमसी विभाग में पौधे लगाए गए हैं.
वीसी ने कहा कि 'वन स्टूडेंट वन ट्री' के तहत पौधे लगाए जाएंगे. हर स्टूडेंट एक पौधा लाएगा. कैंपस के घूमर पंडाल में हुआ आयोजन. हर विभाग व कॉलेज में भी यह चलेगा.
हरियाली अभियान के तहत जहां सरकार हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण कर रही है, वहीं अब विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और अन्य जगहों पर भी पौधरोपण का महीना शुरू हो गया है.
राजस्थान विश्वविद्यालय में बहुत वर्षों के बाद एक बार फिर से पौधारोपण की कार्रवाई शुरू हुई है. इसे लेकर यहां पर लोग उत्साहित हैं. अलग-अलग विभागों में इसको लेकर के चर्चाएं हो रही हैं.
दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय में पहले बहुत पौधे हुआ करते थे जो धीरे-धीरे बिल्डिंगों के बनने के साथ ही खत्म होते चले गए. अब फिर से एक बार पौधों को लगाने की मुहिम शुरू की गई है.
जिसके तहत विश्वविद्यालय में आज पौधे लगाने गए हैं. आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में लगभग 5000 के आसपास पौधे लगा दिए जाएंगे. ऐसा विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -