In Pics: जयपुर में पहली बार लगा वॉटर कलर पेंटिंग एग्जीबिशन, तस्वीरों में देखें रंगीन राजस्थान
जयपुर में पहली बार वॉटर कलर पेंटिंग एग्जीबिशन लगा हुआ है. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लगा वॉटर कलर पेंटिंग एग्जीबिशन 19 नवंबर तक रहेगा. इस एग्जीबिशन में 21 वॉटर पेंटिंग कलाकारों ने भाग लिया है. जिसमें राजस्थान के अलग-अलग शहरों से लोग आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस एग्जीबिशन में लगभग 100 पेंटिंग डिस्प्ले की गई है और चित्रकारों ने अपने पेंटिंग में राजस्थान के सारे रंगों को दिखाने की कोशिश की है. जैसे राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स, राजस्थानी डांस-कल्चर और कुछ एब्स्ट्रेक्ट आर्टवर्क भी आपको इस एग्जीबिशन में देखने को मिलेंगे.
इस एग्जीबिशन की खासियत यह है कि इस एग्जीबिशन में तीन पीढ़ी के काम देखने को मिलेंगे. 90 साल से लेकर 23 साल के स्टूडेंट का भी काम देखने को मिलेगा.
छह दिवसीय इस प्रदर्शनी में अब तक राम जयसवाल, दिनेश कुमार मेघवाल, देवेन्द्र कुमार खारोल और अनिल कुमार मोहनपुरिया जैसे अनुभवी चित्रकारों ने जलरंग माध्यम में डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया है.
इस एग्जीबिशन में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यहां पर छह हजार से 85 हजार रुपये तक की पेंटिंग है.
चित्रकारों ने वॉटर पेंटिंग के माध्यम से एक प्राकृतिक दृश्य का सजीव चित्रण करते हुए इसकी तकनीक और रचनात्मकता को विद्यार्थियों के समने पेश किया.
इस प्रदर्शनी की क्यूरेटर निखत अंसारी ने बताया कि इस तरह से जयपुर में पहली बार 21 वॉटर पेंटिंग कलाकारों की लगभग 100 कलाकृतियों को एक ही स्थान पर प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों और दर्शकों में वॉटर कलर पेंटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी विशेषताओं को उजागर करने में अत्यंत सफल रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -