एक्सप्लोरर
राजस्थान में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, धूप के लिए तरसे लोग, विजिबिलिटी ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक
Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिले घने कोहरे की गिरफ्त में हैं. आज भी धूप के लिए तरसते नजर आए. विजिबिलिटी कम होने से दिन में भी वाहन चालकों को लाइट के सहारे सफर करना पड़ रहा है.

राजस्थान में भीषण सर्दी ने इंसानों के साथ बेजुबान जानवरों की भी परेशानी बढ़ा दी है. जानवर भी अलाव के पास नजर आ रहे हैं.
1/6

राजस्थान में ठंड का कहर और घने कोहरे का असर जारी है. हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दिया है. विजिबिलिटी कम होने से दिन में भी चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
2/6

टोंक में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राज्य में कहीं- कहीं कोहरा घने से अतिघना श्रेणी रिकॉर्ड किया गया. भरतपुर में आज इस सर्दी के मौसम का सबसे घना कोहरा पड़ा है.
3/6

कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. शहर और बाहरी इलाकों में विजिबिलिटी महज 10 से 20 मीटर तक रही. गलन ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. लोग जगह जगह अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते नजर आए.
4/6

सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. पशु भी सर्दी को मात देने अलाव के पास नजर आए. शुक्रवार को घने कोहरे के बाद दोपहर में करीब 12 बजे धूप निकली थी. शाम होते-होते फिर से ठंडी हवाएं चलने लगीं. रात 10 बजे से शहर और बाहरी इलाकों में घना कोहरा छा गया.
5/6

सुबह से सूर्य का दर्शन लोगों को नहीं हो सका. लोग चाय की चुस्की के साथ सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. कोहरे ने ट्रेन का भी टाइम टेबल बिगाड़ दिया है. ट्रेन देर से मंजिल तक पहुंच रही हैं.
6/6

सफर में देरी होने से ट्रेन यात्रियों की मुसीबत बढ़ गयी है. साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हुई थी. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मकर संक्रांति तक लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने बारिश की भी चेतावनी दी हुई है.
Published at : 04 Jan 2025 08:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion