राजस्थान में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, धूप के लिए तरसे लोग, विजिबिलिटी ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक
राजस्थान में ठंड का कहर और घने कोहरे का असर जारी है. हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दिया है. विजिबिलिटी कम होने से दिन में भी चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटोंक में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राज्य में कहीं- कहीं कोहरा घने से अतिघना श्रेणी रिकॉर्ड किया गया. भरतपुर में आज इस सर्दी के मौसम का सबसे घना कोहरा पड़ा है.
कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. शहर और बाहरी इलाकों में विजिबिलिटी महज 10 से 20 मीटर तक रही. गलन ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. लोग जगह जगह अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते नजर आए.
सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. पशु भी सर्दी को मात देने अलाव के पास नजर आए. शुक्रवार को घने कोहरे के बाद दोपहर में करीब 12 बजे धूप निकली थी. शाम होते-होते फिर से ठंडी हवाएं चलने लगीं. रात 10 बजे से शहर और बाहरी इलाकों में घना कोहरा छा गया.
सुबह से सूर्य का दर्शन लोगों को नहीं हो सका. लोग चाय की चुस्की के साथ सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. कोहरे ने ट्रेन का भी टाइम टेबल बिगाड़ दिया है. ट्रेन देर से मंजिल तक पहुंच रही हैं.
सफर में देरी होने से ट्रेन यात्रियों की मुसीबत बढ़ गयी है. साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हुई थी. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मकर संक्रांति तक लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने बारिश की भी चेतावनी दी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -