राजस्थान में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत? इन जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां तापमान बढ़ और घट रहा है. पिछले दिनों जहां पर कुछ तापमान बढ़ा वहीं अब जयपुर में हल्की बारिश के बाद मौसम सामान्य है. वहीं कई जिले ऐसे जहां गर्मी के तेवर तल्ख हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार आज उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन के साथ आंधी, बारिश व कहीं-कहीं वज्रपात होने की संभावना है.
आंधी बारिश की गतिविधियां 15 मई से कम होंगी और बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन दर्ज होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मौसम बेहद तेजी से बदल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, आसींद, भीलवाड़ा, चाकसू में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. वहीँ, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, गुड़ामलानी, बाड़मेर, जालोर, डूंगरगढ़ आदि में बूंदाबांदी हो सकती है.
राजस्थान में 16 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग में 15-16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने, हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है. 17-18 मई को पश्चिम राजस्थान में तीव्र हीटवेव चलने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बच्चे और बुजुर्गों को बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे बुजुर्ग बच्चे और बीमार लोग गर्मी के शिकार हो सकते हैं. ऐसे लोगों में गर्मी की बिमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ सकती है. ऐसे में उन्हें बचना चाहिए. इस दौरान खूब पानी पिएं और लस्सी, नीबूं का पानी पीते रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -