Rajasthan Weather: राजस्थान में पड़ रही कंपकंपा देने वाली सर्दी, जानें- किस जिले में सबसे कम तापमान?
राज्य के कई अन्य हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान करौली में 3.3 डिग्री, पिलानी में 3.6 डिग्री रहा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा भीलवाड़ा में चार डिग्री, अंता (बारां) में 4.4 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, गंगानगर में पांच डिग्री, चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 5.6 डिग्री, जालौर में 5.8 डिग्री और डबोक (उदयपुर) में 5.9 डिग्री रहा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अन्य स्थानों पर रात का तापमान छह डिग्री से ऊपर रहा. राज्य में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर समेत कुछ इलाकों में कोहरे से लेकर घना कोहरा देखने को मिला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कुछ भागों में कल यानी 23 जनवरी को भी घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना बनी हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -