Rajasthan Weather: राजस्थान बारिश और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, देखें बांसवाड़ा की तस्वीरें
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को राजस्थान को छोटा चेरा पूंजी कहा जाता है. आज सुबह से तेज हवाओं के साथ हुई तेज भारी बारिश के चलते यहां की सड़कें दरिया बन गईं और घरों में पानी घुस गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेज बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने भारी तबाही मचा दी. बारिश और तेज हवाओं से आधे दर्जन घर धराशायी हो गए और सैंकड़ों पेड़ टूट गए.
घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं तेज हवाओं के चलते कई पेड़ टूटने से कई जगह रास्ते भी जाम हो गए और विद्युत पोल भी गिर गए.
मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा से सटे बांसवाड़ा जिले में बारिश के साथ आए हवाओं के तेज तूफान तबाही मचा दी है, पेट्रोल पंप से लेकर कई जगह भारी नुकसान हो गया. हालांकि अच्छी बात ये रही कि तेज हवाओं और बारिश के इस दौर में ज्यादा जनहानि नहीं हुई.
इस तेज हवा और बारिश में सड़क दरिया बन चुकी हैं और लोग तेज हवाओं के डर से घरों में दुबक गए हैं. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से तीन कि मौत हो चुकी एक घर के पिता, बेटे और बेटी की जान चली गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -