Rajasthan Weather Update: जयपुर, बीकानेर, भरतपुर समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें राजस्थान के मौसम का हाल
Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग ने बताया कि 19 फरवरी को हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनु में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होगी. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. इन जिलों के अलावा सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIMD Alert: 20 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर और करौली में बारिश और वज्रपात का अलर्ट है.
Rajasthan Weather: 20 फरवरी को चुरू, झुंझुन, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का भी अलर्ट दिया है. इन जिलों के अलावा सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
पिछले हफ्ते भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी.शनिवार को न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.8 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, सीकर में 7.4 डिग्री, चुरू में 8.6 डिग्री व सिरोही में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जयपुर में लोग सुबह उठे जब न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद दोपहर में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह कोई कोहरा या धुंध नहीं होने के कारण जयपुर से हवाई, सड़क और रेल यातायात सुचारू रहा. सुबह और देर शाम के समय हवा में ठंडक अभी भी देखी गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -