Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सबसे ज्यादा यहां पड़ी गर्मी, पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार, जानें- आज के मौसम का हाल
राजस्थान में गर्मी के तल्ख तेवर दिखने शुरू हो गये हैं. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. दिन का पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि राज्य के बाकी भागों में भी अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटों में जोधपुर संभाग का अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
40 डिग्री सेल्सियस तापमान लोगों को झुलसाने लगता है. पश्चिमी राजस्थान में तापमान 40 डिग्री पार पहुंचने से लोगों का हाल बेहाल रहा. सूरज आसमान से अंगारे बरसा रहा था.
मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार (28 मार्च) को भी तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि महीने के आखिर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि 29-30 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. प्रदेश के चार संभागों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखायी देगा.
जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में मेघ गर्जन के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -