In Pics: भरतपुर में घने कोहरे के चलते थमी वाहनों की रफ्तार, मौसम विभाग ने 9 जिलों में जारी किया शीतलहर का यलो अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के भरतपुर में भी नए वर्ष का आगाज सर्दी से हुआ है. तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की सर्दी से लोग खूब परेशान हो रहे हैं.जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे है. सर्दी ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर जिले में घने कोहरे का प्रकोप छाया हुआ है. इसके अलावा कोहरे के साथ-साथ शीत लहर ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है. घना कोहरा पड़ने से सुबह के वक्त लोगों को अपने कामों पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है.
वहीं सुबह के समय कोहरे का आलम यह था कि महज बीस मीटर की दूरी पर कुछ भी देख पाना असंभव था. लिहाजा सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की रफ़्तार थम गई जिससे कोहरे ने लोगों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया. सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों को घने कोहरे से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर अपनी रास्ते देखने पड़े. वहीं सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव जलाकर आग का सहारा लेते देखा गया है. सर्दी ऐसी की लोगों का घर से निकलने का मन नहीं कर रहा है. लोग जरुरी कार्य के लिए ही घर से अपने आप को गर्म कपड़ों से ढक कर निकल रहे हैं.
सूर्य देव के दर्शन नहीं होने और कोहरे की वजह से लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर है. किसानों के चेहरे पर खुशी भी है और चिंता भी कोहरा पड़ने से किसान को पानी कम देना पड़ेगा, लेकिन दूसरी तरफ किसान चिंतित भी है कि कहीं पाला न पड़ जाए, जिससे फसल चौपट होने का डर है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, चूरू, अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़, करौली, नागौर, धौलपुर, गंगानगर जिलों में 4 जनवरी तक शीत लहर का जोर रहेगा, जिससे तापमान में और गिरावट होगी. मौसम विभाग ने राजस्थान के 9 जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -