Rajasthan Weather: राजस्थान में कल से चलेगी हीट वेव, तापमान 44- 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना, जानें मौसम का हाल
राजस्थान में इन दिनों मौसम ने बदलाव आ गया है. तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. इसलिए मौसम विभाग जयपुर ने चेतावनी जारी कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग जयपुर की ओर से जिलेवार मौसम की पूरी डिटेल बता दी गई है. मई का महीना होने की वजह से पूरा उत्तर भारत इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है.
जयपुर मौसम विभाग की मानें तो आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में 7 मई को कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हीटवेव/लू चलने की संभावना है.
कल यानी 7 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है. इससे इन क्षेत्रों में प्रशासन भी अलर्ट है.
आज सबसे अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है.पूर्वी राजस्थान के अलवर में आठ, नौ, दस मई को लू चलेगी.
भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा में एक जैसी स्थिति रहेगी. पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चुरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर में भी तेज लू चलेगी. सात से 9 मई तक यहां लू चलेगी.
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि जयपुर में सात से लेकर 12 मई तक मौसम में राहत रहेगी.
इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
न्यूनतम तापमान 27 से 28 रह सकता है. इस दौरान कई तरह की चेतावनी दी गई है. आने वाले 48 घंटों में 2 से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ जाएगा.
रात 8.30 बजे प्रदेश के कई भागों में हवा में औसतन आर्द्रता की मात्रा 25 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -