भरतपुर में आसमान से बरस रही आग, पारा 46 डिग्री के पार, बाजारों में पसरा सन्नाटा
पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में कई वर्षों के बाद ऐसी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. भीषण गर्मी से आमजन के साथ ही पशु-पक्षी भी विचलित हो रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहर के बाजारों में सन्नाटा सा पसरा दिखाई देता है. दोपहर को लोग घरों में कैद होने को मजबूर है. लोग सुबह जल्दी या फिर शाम को अपने जरूरी काम निपटाने के लिए बाहर निकलते हैं.
भरतपुर में भीषण गर्मी और तापमान ने पिछले 19 वर्षों का रिकॉर्ड तोडा है. इस बार भरतपुर का तापमान 49 डिग्री से ऊपर दर्ज किया था.
भीषण गर्मी से बचने के लिए प्रशासन एवं चिकित्सकों ने एडवाइजरी जारी की है. भरतपुर में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया.
आग बरसाती भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. बिजली दिन और रात को कई-कई बार गुल होती रहती है.
बिजली गुल होने से पानी की भी समस्या होती है ऐसी भीषण गर्मी में पानी के लिए गांव व शहर में रहने वाले लोग सभी परेशान रहते है. जलदाय विभाग द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन पानी के टैंकर भी सभी जगह नहीं पहुंच पाते है.
वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान भरतपुर के अलावा अलवर, बांसवाडा, अजमेर, बूंदी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -