Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में कहीं भीषण गर्मी, तो कहीं ठंड का एहसास! अजीबोगरीब है मौसम का हाल, जानें अगले 3 दिन के हालात
राजस्थान में इन दिनों जहां आधे प्रदेश में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आधे प्रदेश में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक मौसम सामान्य औप फिर उसके बाद बारिश की अशंका जताई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार शनिवार (4 मई) को झुंझुनूं जिले का पिलानी कस्बा प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा. यहां 42.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में तापमान सामान्य से कम 38 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभाग में तापमान सामान्य चल रहा है. इन इलाकों में शनिवार को तापमान 39 से 43 डिग्री के बीच रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को श्रीगंगानगर में 42.1, सीकर के फतेहपुर में 41.9 अलवर में 41.8, धौलपुर व अंता में 41.4, डूंगरपुर में 41.2, सीकर और करौली में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बीकानेर में 40.8, कोटा में 40.4, जैसलमेर व फलौदी में 40.2 और टोंक के वनस्थली में 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. बाकी इलाकों का तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है.
मौसम विभाग ने आगामी 9 और 10 मई को राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान जताया है. इस पूर्वानुमान के अनुसार 9 मई को उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं 10 मई को जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में बरसात होने के आसार हैं. इस बीच राजस्थान में मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -