In Pics: मावठ से पहले कोहरे की आगोश में समाया उदयपुर, अचानक से बढ़ी ठंड, देखें तस्वीरें
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर दस्तक दी है. इस वजह से झीलों की नगरी के रूप में मशहूर उदयपुर कोहरे के आगोश में समाई हुई नजर आई. आइए तस्वीरों में देखें उदयपुर में छाया कोहरा. तस्वीरें विपिन चंद्र सोलंकी और कबीर जेठी की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमावठ से पहले उदयपुर में घना कोहरा छाया हुआ है .एक हफ्ते पहले कड़ाके की ठंड ने सभी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद लोगों को कुछ दिनों की ठंड से राहत मिली थी. हिंदू कैलेंडर के माघ महीने में होने वाली बारिश को मावठ कहा जाता है.
सोमवार सुबह एक बाद फिर ठंडक ने दस्तक दे दी.झीलों को नगरी उदयपुर की बात करे तो यहां सुबह 11 बजे तक पहाड़ों को कोहरे ने घेरे रखा था.
उदयपुर में सोमवार सुबह विजिबिलिटी भी काफी कम थी.मौसम विभाग भी राजस्थान में मावठ की संभावना जता चुका है.मावठ से पहले ही ठंड ने दस्तक दे दी है.
उदयपुर के तापमान की बात करें तो यहां 16 जनवरी को आसपास दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ी थी.महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड हुए तापमान के अनुसार 16 जनवरी को -4°डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था.
इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके बाद अब आज सोमवार से ठंड अचानक बढ़ गई.मौसम विभाग भी राजस्थान में मावठ की संभावना जता चुका है.
उदयपुर से गुजरने वाले पिंडवाड़ा हाइवे पर सुबह से घना कोहरा छाया रहा.विजिबिलिटी भी काफी कम रही.बाइक पर हाथ जमने और जलन वाली ठंड महसूस हुई.यहीं नहीं सूरज निकलने के बाद भी कोहरा छाया रहा. इसी कारण रात तो ठीक,धूप निकलने के बाद भी गांव में बच्चे अलावा के पास बैठे नजर आए.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने सोमवार को उदयपुर का तापमान नौ से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -