In Pics: वर्ल्ड टूरिज्म डे स्पेशल! उदयपुर की सबसे खूबसूरत जगह और झील से जंगल तक की खुबसूरती देखें इन तस्वीरों में
खिताब की बात करें तो अभी दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन, बेटे रोमेंटिक मानसून डेस्टिनेशन और महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित डेस्टिनेशन अपने नाम किए हुए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी कारण आए दिन यहां बड़े इवेंट और बड़ी शादियां होती रहती है. इवेंट में हालही जी 20 की शुरुआत यहां से हुई और राघव चढ़ा और परिणीति चोपड़ा की शादी हुई. देखिए यहां के चुनिंदा और अनसीन पर्यटन स्थलों के बारे में.
उदयपुर चुनिंदा और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटकों ने यहां की झीलें और महल है. उदयपुर शहर के बीच में बसी हुईफतेहसागर झील और पिछोला झील पर सबसे ज्यादा पर्यटक और स्थानीय जाते हैं.
इसके अलावा महलों को बात की तो सिटी पैलेस जहां अभी भी महाराणा के वंशज रहते हैं. इसके अलावा ऊंची पहाड़ की चोटी पर स्थिति सज्जनगढ़ फोर्ट है, जिसे मानसून पैलेस भी कहते हैं. इसके अलावा अन्य पर्यटन स्थल उदयपुर शहर में ही है.
उदयपुर में ऐतिहासिक महत्व वाले कई पर्यटन स्थल है लेकिन ऐसे भी स्थल है जो उदयपुर के जंगलों के बीच स्थिति है जहां ज्यादातर स्थानीय लोग ही जाते हैं क्योंकि पर्यटकों को इनके बारे में कुछ जानकारी होती है. इसमें से एक है गोरम घाट.
यह राजस्थान के मेवाड़ और मारवाड़ की सीमा पर स्थित है. इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है. सबसे अच्छा अनुभव यहां को रेल यात्रा है जो अंग्रेजी के समय की बनी हुई मीटर गेज पर चलती है.
घुमावदार ट्रेक और ऊंची अरावली की पहाड़ियों की खूबसूरती दिखाई देती है. यहां झरने में नहाने का अलग ही आनंद है.
भील बेरी का झरना वैसे तो पाली जिले के अंतर्गत आता है लेकिन यह राजसमंद जिले के करीब है, जो की रावली टॉडगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में स्थित. झरने के ऊंचाई से गिरने पर तेज आवाज और एकदम साफ पानी का है.
भील बेरी एनएच 8 पर हिल स्टेशन कामलीघाट से 8 किमी की दूरी पर कमलीघाट-सजत सड़क से जुड़ा है. यह अरावली का सबसे ऊंचा झरना है जो मानसून के दौरान सक्रिय हो जाता है.
जैव विविधता में काफी समृद्ध यह क्षेत्र कई औषधीय पौधों के साथ घने ढोक वन से आच्छादित है. यहां स्लॉथ बीयर, तेंदुआ, जंगली सूअर, चार सींग वाले मृग, हाइना, रूडी मैन्गोज, सांभर, ग्रे जंगल फाउल, रेड स्परफाउल जैसी कई वन्यजीवों की प्रजातियां पाई जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -