In Pics: जानिए कौन हैं ये राजस्थानी फोक सिंगर, जिन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर चलकर रचा इतिहास
Mame Khan Profile: राजस्थान (Rajasthan) के फोक सिंगर (Folk Singer) मामे खान (Mame Khan) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल मामे खान हाल ही में फ्रांस में आयोजित कान्स फेस्टिवल (Cannes Festival) में पहुंचकर एक इतिहास रच दिया है. मामे खान पहले ऐसे राजस्थानी सिंगर है जो कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलते हुए दिखाई दिए. चलिए आपको रूबरू करवाते हैं मामे खान से......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमामे खान राजस्थान के जैसलमेर शहर के रहने वाले हैं. जो यहां की मंगणियार जाति से ताल्लुक रखते हैं.
बता दें कि मामे खान ने सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहली परफॉर्मेंस प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सामने दी.
कई सालों के संघर्ष के बाद उन्हें साल 1999 में बॉलीवुड में एंट्री मिली. उन्होंने बावरे, केसरिया बालम जैसे गानों से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
इसके सथ ही मामे खान ने अपने करियर में दूरदर्शन से लेकर कोक स्टूडियो, हिन्दी सिनेमा और विदेशी धरती पर भी कई स्टेज शो किए हैं. जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला.
आज मामे खान अपनी बेहतरीन गायकी और सादगी के लिए काफी फेमस हैं. उन्होंने राजस्थानी गानों के अलावा बॉलीवुड में भी कई गाने गाए हैं.
वहीं बात करें मामे खान के रेड कार्पेट लुक की तो उन्होंने इसके लिए राजस्थान की पारंपरिक पोशाक कैरी की थी. उन्होंने एंब्रॉयडरी वाली नेवी ब्लू जैकेट और पिंक कुर्ता सेट पहना था. इसके साथ ही उन्होंने अपने सिर पर पगड़ी भी पहनी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -