In Pics: जी-20: दो दिन की बैठक के बाद राजनयिकों ने देखा राजस्थानी लोकनृत्य, देखिए भव्य कार्यक्रम की तस्वीरें
G-20 Summit Meeting: उदयपुर में जी-20 शेरपा सम्मेलन की सोमवार को पहली बैठक हुई. दिनभर बैठक और चर्चाओं के बाद शाम 7.30 बजे से डिनर की शुरुआत हुई. इस डिनर की खासियत यह रही कि पानी के बीच राजस्थान के लोकरंग दिखाई दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविशाल स्टेज पर भारतीय लोकरंग को देखकर 29 देशों के शेरपा खुद चौक गए. यह कार्यक्रम था उदयपुर की पिछोला झील के बीच बने विश्व प्रसिद्ध जग मंदिर में जो चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है.
यहां बने विशाल स्टेज पर एक के बाद एक लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई. बैठक के बाद सभी शेरपा को होटल्स से नाव की सवारी करवाते हुए जग मंदिर में भेजा गया.
यहां बैठक की थीम के आधार पर कमल के फूलों से स्टेज को सजाया गया था. शेरपा को राजथानी खाने के साथ ही राजस्थानी लोकनृत्य देखे. दीप आरती, घूमर, बरी नृत्य सहिय कई नृत्य की प्रस्तुतियां हुई.
प्रस्तुतियों को देख शेरपा अभिभूत हो गए. बता दें कि इन कलाकारों की पहले ही इसी स्टेज पर एक बार प्रैक्टिस हुए थी ताकि शेरपा के सामने प्रस्तुति देने में कोई गलती ना हो.
दिनभर बैठक में चिंतन करने के बाद शाम को मनोरंजन होगा. इसमें अतिथियों को शिल्पग्राम ले जाया जाएगा. यहां भी लोक प्रस्तितुयां होगी, जिसमें लोककला मंडल की तरफ से कठपुतली शो दिखाया जाएगा जिसमें एक स्टोरी को तैयार किया गया है.
इसके अलावा एक ही स्टेज पर प्रस्तुतियां ना होकर 7 अलग-अलग जगह होंगी, जहां शेरपा घूमते हुए जाएंगे. वहां उन्हें प्रस्तुतियां दिखाई देगी. कठपुतली शो की बाग करें तो 5 शो होंगे जो प्रत्येक 20 मिनट का होगा. इसमें सांप सपेरा, बहरूपिया, सर्कस पट्टेबाज आदि होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -