एक्सप्लोरर
Rajasthan के बारां में चाकूबाजी की घटना के बाद तनाव, VHP कार्यकर्ता सड़कों पर घूमकर दुकानों को करा रहे बंद, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/21aba1fe7a70f5c1e8d6424606055f9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शहर में घूमकर खुली दुकानों को करा रहे बंद
1/8
![राजस्थान के बारां में व्यापारी के साथ हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना के बाद से शहर में तनावपूर्ण माहौल है. हालात को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं घटना के बाद शहर में हिंदू संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/df56e61ca3d20856b8db28011791a0ceceb79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के बारां में व्यापारी के साथ हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना के बाद से शहर में तनावपूर्ण माहौल है. हालात को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं घटना के बाद शहर में हिंदू संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है.
2/8
![बता दें कि युवकों पर हमले की घटना के विरोध में विश्व हिंदू संगठन, भाजपा और व्यापार संघ की ओर से आज बंद बुलाया गया है. इसे सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू संगठन के सैंकडों कार्यकर्ता बाइकों पर सवार होकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ये कार्यकर्ता शहर में घूम कर खुली हुई दुकानों को बंद करा रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बता दें कि युवकों पर हमले की घटना के विरोध में विश्व हिंदू संगठन, भाजपा और व्यापार संघ की ओर से आज बंद बुलाया गया है. इसे सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू संगठन के सैंकडों कार्यकर्ता बाइकों पर सवार होकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ये कार्यकर्ता शहर में घूम कर खुली हुई दुकानों को बंद करा रहे हैं.
3/8
![गौरतलब है कि शहर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आज पूरे शहर की सभी दुकान बंद हैं. वही जरूरी सेवा जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल सहित अन्य अन्य सुविधा भी पूरी तरह बंद हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
गौरतलब है कि शहर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आज पूरे शहर की सभी दुकान बंद हैं. वही जरूरी सेवा जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल सहित अन्य अन्य सुविधा भी पूरी तरह बंद हैं.
4/8
![वहीं किसी अप्रिय दुर्घटना को रोकने के लिए शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी नजर आ रही है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं किसी अप्रिय दुर्घटना को रोकने के लिए शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी नजर आ रही है.
5/8
![बता दें कि 7 दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री द्वारका लाल के बेटे के साथ चाकूबाजी की घटना होने के बाद देर रात उनके छोटे बेटे और एक अन्य युवक पर विशेष समुदाय के आधा दर्जन युवकों द्वारा हमला किया गया था. इस घटना के बाद शहर में तनाव उत्पन्न हो गया. रात को प्रताप चौक संस्था धर्मादा चौराहा और हॉस्पिटल में जमकर बवाल हुआ और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और शहर बंद करने की घोषणा की गई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बता दें कि 7 दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री द्वारका लाल के बेटे के साथ चाकूबाजी की घटना होने के बाद देर रात उनके छोटे बेटे और एक अन्य युवक पर विशेष समुदाय के आधा दर्जन युवकों द्वारा हमला किया गया था. इस घटना के बाद शहर में तनाव उत्पन्न हो गया. रात को प्रताप चौक संस्था धर्मादा चौराहा और हॉस्पिटल में जमकर बवाल हुआ और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और शहर बंद करने की घोषणा की गई थी.
6/8
![पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे चार-पांच अज्ञात युवक हथियार लेकर हरीश शर्मा की दुकान में घुस गए तथा हरीश व दुकान पर मौजूद उसके मौसेरे भाई विनोद पर तलवार व लकडि़यों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुई इस वारदात से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे चार-पांच अज्ञात युवक हथियार लेकर हरीश शर्मा की दुकान में घुस गए तथा हरीश व दुकान पर मौजूद उसके मौसेरे भाई विनोद पर तलवार व लकडि़यों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुई इस वारदात से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
7/8
![इधर शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी व व्यापारियों पर हमला करने की घटनाओं को लेकर लोगों में खासा रोष है. लोगों का कहना है कि आए दिन वारदातें हो रही हैं. पुलिस को लिखित अवगत कराया जा रहा है, मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इधर शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी व व्यापारियों पर हमला करने की घटनाओं को लेकर लोगों में खासा रोष है. लोगों का कहना है कि आए दिन वारदातें हो रही हैं. पुलिस को लिखित अवगत कराया जा रहा है, मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
8/8
![वहीं एसपी मीना ने वारदात के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे, लेकिन प्रदर्शनकारी एसपी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं एसपी मीना ने वारदात के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे, लेकिन प्रदर्शनकारी एसपी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं.
Published at : 02 Jun 2022 10:24 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)