एक्सप्लोरर
In Pics: जोधपुर से अयोध्या भेजी गई 1200 श्रीराम की पगड़ी, प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू हुआ 121 कुंडी हवन यज्ञ
Ramlalla Pran Pratishtha: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले जोधपुर में 121 कुंडी हवन यज्ञ का अनुष्ठान शुरू हुआ. उपहार के तौर पर 1200 श्रीराम की पगड़ी अयोध्या रवाना की गई.
![Ramlalla Pran Pratishtha: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले जोधपुर में 121 कुंडी हवन यज्ञ का अनुष्ठान शुरू हुआ. उपहार के तौर पर 1200 श्रीराम की पगड़ी अयोध्या रवाना की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/ce53202678c0e13d716eaa1f40a332701705675870734664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर से अयोध्या भेजी गई 1200 श्रीराम की पगड़ी
1/7
![Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामलला 22 जनवरी को अपने भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजेंगे. इस खास दिन को लेकर देशभर के रामभक्तों में भारी उत्साह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/428ef3b36232f45e18846e279746206cad157.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामलला 22 जनवरी को अपने भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजेंगे. इस खास दिन को लेकर देशभर के रामभक्तों में भारी उत्साह है.
2/7
![राम मंदिर का जोधपुर से पुराना नाता है. जोधपुर से पहले पत्थर गए थे, उसके बाद जोधपुर की सांदीपनि गौशाला से 600 किलो गाय का देसी घी पूजा के लिए भेजा गया था. अब एक और खास उपहार 1200 श्रीराम की पगड़ी आज जोधपुर से रवाना हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/ff46967a0ea988252704f6c224b063b230990.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राम मंदिर का जोधपुर से पुराना नाता है. जोधपुर से पहले पत्थर गए थे, उसके बाद जोधपुर की सांदीपनि गौशाला से 600 किलो गाय का देसी घी पूजा के लिए भेजा गया था. अब एक और खास उपहार 1200 श्रीराम की पगड़ी आज जोधपुर से रवाना हुई है.
3/7
![जो अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले मेहमानों को पहनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्री राम का नाम सिर माथे पर दिखे. इसलिए पगड़ी खासतोर से जय श्री राम की भगवा रंग की बनवाई गई है. जोधपुर की संदीपनी गौशाला के धर्माचार्य महाराज ने बताया कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ उत्तर प्रदेश में धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/c24c8aee67439f71ecd64d9bb10b4a74f6f53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जो अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले मेहमानों को पहनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्री राम का नाम सिर माथे पर दिखे. इसलिए पगड़ी खासतोर से जय श्री राम की भगवा रंग की बनवाई गई है. जोधपुर की संदीपनी गौशाला के धर्माचार्य महाराज ने बताया कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ उत्तर प्रदेश में धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं.
4/7
![उसी तरह जोधपुर में 121 कुंडी हवन यज्ञ किया जा रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग भारी तादाद में पहुंच रहे हैं. इस हवन यज्ञ की पूजा के लिए उत्तर प्रदेश से खास धर्माचारियों को बुलाया गया है. जो इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/61853b64fb40544d94dd92092ad06449b7796.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उसी तरह जोधपुर में 121 कुंडी हवन यज्ञ किया जा रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग भारी तादाद में पहुंच रहे हैं. इस हवन यज्ञ की पूजा के लिए उत्तर प्रदेश से खास धर्माचारियों को बुलाया गया है. जो इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करेंगे.
5/7
![जोधपुर सांदीपनि गौशाला के धर्माचार्य ने बताया कि इससे पूर्व हमारे गौशाला कि वो गाय थी, जो काटने के लिए जा रही थी. उनको हमने बचाया. गायों को गौशाला में रखा. उन्हें गायों से बना 600 किलो शुद्ध देसी घी अयोध्या भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पूजा आयोजन के लिए हमने रथ में भेजा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/7532b18e303cd04548d4172b63aaff40d49b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर सांदीपनि गौशाला के धर्माचार्य ने बताया कि इससे पूर्व हमारे गौशाला कि वो गाय थी, जो काटने के लिए जा रही थी. उनको हमने बचाया. गायों को गौशाला में रखा. उन्हें गायों से बना 600 किलो शुद्ध देसी घी अयोध्या भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पूजा आयोजन के लिए हमने रथ में भेजा था.
6/7
![संदीपनी गौशाला के धर्माचार्य ने बताया कि अब खुशी के दिन में कुछ ही समय बाकी हैं. इस ऐतिहासिक समय को और खूबसूरत बनाने के लिए मैंने मारवाड़ के आन बान शान की निशानी पगड़ी को पसंद किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/1a9c58278c69c43ec170f4e15d76d4b549d70.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संदीपनी गौशाला के धर्माचार्य ने बताया कि अब खुशी के दिन में कुछ ही समय बाकी हैं. इस ऐतिहासिक समय को और खूबसूरत बनाने के लिए मैंने मारवाड़ के आन बान शान की निशानी पगड़ी को पसंद किया है.
7/7
![अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले खास मेहमानों को पहनाने के लिए 1200 भगवा रंग की जयश्रीराम लिखी पगड़ी तैयार करवाई थी, जो आज रवाना की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/b80561ef4e3645ff3b399bc3e0bd79016f485.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले खास मेहमानों को पहनाने के लिए 1200 भगवा रंग की जयश्रीराम लिखी पगड़ी तैयार करवाई थी, जो आज रवाना की है.
Published at : 19 Jan 2024 11:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)