In Photos: रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैदियों ने मनाई दीपोत्सव, जय श्रीराम नारे से गूंज उठा जोधपुर सेंट्रल जेल
22 जनवरी को जोधपुर सेंट्रल जेल का माहौल काफी भव्य था. भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी बंदियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया गया. जेल के हनुमान मंदिर में श्रीराम की श्रृंगार युक्त नई छवि लगाई गई.सुंदर छवि देखकर बंदियों में हर्ष व उल्लास देखने लायक था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद कारागृह में राम दीपावली दीपक उत्सव मनाया गया. इस दौरान कारागार के अंदर 2500 दीपके लगाकर दीपकों से अलग-अलग प्रकार की आकृतियां जिसमें प्रमुख रूप से जय श्री राम, शंख, चक्र, गदा, स्वास्तिक, कलश, त्रिशूल, कमल दल के शुभ चिन्ह की आकृतियां बनाकर रंगोलिया सजाकर मिट्टी के दीपों से रोशन किया गया.
जोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि कारागृह में दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी. जेल के बंदियों में मनमोहक सजावट की रोशनी देखने को लेकर उतसाहित नजर आए. जोधपुर सेंट्रल जेल में पूरे जोश में जय श्रीराम के नारे लगाए गए.
उनके जय श्री राम के नारे से पूरी जेल गूंजायमान हो गई. पूरा वातावरण राममय नजर आने लगा. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह जेल है. बंदी प्रफुल्लित मन से खुशी में इतनी जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. जेल अद्भूत रामभक्ति देखने को मिली. इतना भक्तिमय सुंदर दृश्य इससे पहले कभी जेल में नहीं देखा गया.
जोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि बंदियां ने भी कहा कि जेल में ऐसा सुंदर नजारा पहले कभी नहीं देखा. भगवान श्री राम की आरती की गई. भोग लगाया गया. फिर प्रसाद वितरण किया गया.
इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बंदियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बताएं मार्ग पर चलकर नियमों का पालन कर अपने आचरण में सुधार कर जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर जेल उपाध्यक्ष सौरभ स्वामी, जेलर महेश शर्मा, हनुवंत सिंह, तुलसीराम, अचलाराम, मनोहर सिंह, कविता, गजे सिंह सहित जेल के स्टाफ मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -