Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranthambore National Park: जंगल सफारी से लेकर झीलों और प्राचीन मंदिरों तक, राजस्थान के रणथंभौर में हैं घूमने की कई बेहतरीन जगहें
रणथंभौर: जब हमारे देश में लोगों को हिल स्टेशन और बीच देखकर बोरियत महसूस होने लगती हैं. तो वो कुछ वाइल्ड करने की सोचती हैं. ऐसे में सभी के मन में जो पहला नाम आता है वो है जंगल सफारी का. जी हां यूं तो पूरे राजस्थान में घूमने के लिए काफी फेमस जगह हैं. लेकिन इन दिनों रणथंभौर सभी के लिए फेवरेट हॉलीडे स्पॉट बना हुआ है. यहां पर होने वाली जंगल सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यही वजह है कि हर साल यहां हजारों पर्यटक और बॉलीवुड एक्टर्स नेशनल पार्क में घूमने के लिए आते हैं. आपको बता दें कि रणथंभौर में जंगल सफारी के आलवा भी कई चीजें हैं जो आपका मन मोह लेगी. इसलिए एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के लिए भी रणथंभौर को ही चुना है. विक्की कौशल और कैटरीना की शादी के लिए यहां होटल भी बुक कर दिए गए हैं. आपके बताते हैं इस जगह में क्या है खास...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणथंभौर में खास बात ये है कि यहां आपको पहाड़ों के साथ झीलों का भी नजारा देखने को मिलेगा. बता दें कि यहां पदम तलाव, सुरवाल लेक और मलिक तलाव, पदम तलाव राष्ट्रीय पार्क के अंदर सबसे बड़ी झील है.
यहां पर होने वाली जंगल सफारी लोगों के बीच सबसे ज्यादा फेमस हैं. यहां हर साल हजारों पर्यटक इस सफारी लुत्फ उठाने आते हैं.
यहां के नाहरगढ़ पैलेस और नेशनल पार्क में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग भी यहां पर ही हुई थी.
रणथंभौर में जंगल सफारी के अलावा रणथंभौर किला और यहां बना गणेश, शिव और राम मंदिर भी काफी फेमस हैं. इन मंदिरों में दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
इसके आलावा रणथंभौर में ताज और ऑबरॉय जैसे कई बड़े होटल्स भी है. यहां की हॉस्पिटेलिटी की खास सुविधा भी इसे खास बनाती है.
वहीं रणथंभौर में झील के किनारे बना हुआ गेस्ट हाउस जोकि जोगी महल नाम से फेमस है वो भी पर्यटकों को काफी पसंद आता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -