In Pics: भरतपुर में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने फहराया तिरंगा, तस्वीरों में देखें स्कूली बच्चों के कार्यक्रम की झलकियां
राजस्थान के भरतपुर जिले में आज 75वें गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया गया, जहां गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने तिरंगा झंडा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर कमलराम मीणा ने राजयपाल का संदेश पढ़कर सुनाया.
इस अवसर पर सैनिकों की वीरांगनाओं और सरकारी कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया.
जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम किया और युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर सभी का मनमोह लिया.
वहीं इस कार्यक्रम में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को बाजार में दीपावली की तरह आकर्षक रोशनी से बाजार को सजाने वाले व्यापारिक संगठनों को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा प्राचीन मंदिर श्री बांके बिहारी और लक्ष्मण मंदिर के महंत को मंदिर पर सजावट और अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए सम्मानित किया गया.
गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अपने और सरकार की तरफ से देशवासियों, प्रदेशवासियों और भरतपुरवासियों को शुभकामनाएं दी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आज के दिन संविधान लागू हुआ था और संविधान के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को उसके अनुसार चलना चाहिए. संविधान के नियमों की पालना करनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -