Republic Day 2024 Celebration: राममय नजर आया कोटा का गणतंत्र दिवस समारोह, झांकियों में दिए गए ये खास संदेश
समारोह के दौरान राम राज्य की परिकल्पना एवं अयोध्या श्री राम मंदिर सहित अन्य कार्यक्रमों में भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की झलक देखने को मिली. यह पूरा कार्यक्रम जहां राम रंग में रंगा नजर आया वहीं दूसरी और कई संदेश भी इस कार्यक्रम ने दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा चिकित्सा से लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाएं इस कार्यक्रम में नजर आई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ध्वजारोहणकर मार्चपास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी स्कूली बच्चे और आमजन की बड़ी भागीदारी रही.
कोटा के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कई संदेश झांकियों में देखने को मिले, यहां प्रशासन की ओर से कई झांकियां बनाई गई जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ, चिकित्सा, शिक्षा, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, राम मंदिर, प्लास्टिक से दूरी सहित कई झांकियां देखने को मिली.
झांकियां यह संदेश दे रही थी कि भारत को सशक्त बनाना है तो हम सभी की भागीदारी उसमें होनी चाहिए. उसके बाद अच्छी झांकी बनाने वाली संस्था को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी और रंग बिरंगे परिवेश में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया.
इस दौरान भगवान श्रीराम का एक गीत लोगों को बेहद पसंद आया जिसमें सीता का नृत्य, राम का आगमन और रावण और हनुमान जी को शामिल करते हुए इस गीत पर हुए नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान भगवान श्रीराम का एक गीत लोगों को बेहद पसंद आया जिसमें सीता का नृत्य, राम का आगमन और रावण और हनुमान जी को शामिल करते हुए इस गीत पर हुए नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान भगवान श्रीराम का एक गीत लोगों को बेहद पसंद आया जिसमें सीता का नृत्य, राम का आगमन और रावण और हनुमान जी को शामिल करते हुए इस गीत पर हुए नृत्य ने सभी का मन मोह लिया.
छोटे छोटे मासूम बच्चों ने इस दौरान कई संदेश दिए जिसमें पेड़ बचाने को लेकर एक नन्ही बालिका अखबार की ड्रेस पहनकर आई थी, तो दूसरी बालिका प्लास्टिक की ड्रेस पहनकर आई थी तो एक बालिका ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उसने टाट के कपडे पहने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -