एक्सप्लोरर
In Pics: उदयपुर में 900 साल पुराने भगवान शिव मंदिर से निकली शाही सवारी, देखिए तस्वीरों में
Udaipur News: भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए. ये भक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नाचते-गाते नजर आए. शाही सवारी में कई झांकियां सजाई गई थीं.

भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी में शामिल एक झांकी. (Image Source: Vipin Chandra Solanki)
1/8

दो माह के सावन के महीने का भक्त पूरा आनंद उठा रहे हैं. कई भक्त रोजाना मंदिर जाते हैं और भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-पाठ कर रहे हैं. सावन के अंतिम सोमवार को उदयपुर में भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी निकाली गई.
2/8

भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए. ये भक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नाचते-गाते नजर आए.
3/8

भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी में कई झांकियां सजाई गई थीं.
4/8

महाकालेश्वर मंदिर उदयपुर में भगवान शिव का सबसे बड़ा मंदिर है. शहर के सबसे ज्यादा शिव भक्त इसी मंदिर में आते हैं. यह मंदिर करीब 900 साल पुराना है. ऐसी मान्यता है कि मंदिर स्वयंभू प्रकट हुआ है.
5/8

भगवान शिव की शाही सवारी की तैयारियां काफी पहले ही शुरू हो जाती हैं. महाकालेश्वर मंदिर पहले काफी छोटा था, जहां एक बार ने एक ही व्यक्ति जा सकता था लेकिन भक्तों ने उसे अब एक विशाल मंदिर का रूप दे दिया है.
6/8

भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी में मां जगदम्बा, हनुमानजी, रामजी, कार्तिकेय, विश्वकर्मा सहित कई देवी-देवताओं की विशाल झांकियां निकलीं. सवारी मार्ग को आकर्षक पताकाओं से सुशोभित किया गया था.
7/8

महोत्सव समिति के के मुताबिक शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए अभिजित मुहूर्त 12.15 बजे महाकाल मंदिर प्रांगण से निकली.बाबा महाकाल ने इस साल विशालकाय नन्दी पर आरूढ़ होकर भक्तों को दर्शन दिए.
8/8

मेवाड़ क्षेत्र के वनवासी अंचल से आदिवासी समुदाय बड़ी संख्या में अपनी पारंपरिक पोशाक में भगवान शिव की बारात के रूप में गवरी नृत्य करते हुए शाही सवारी में शामिल हुआ.
Published at : 29 Aug 2023 08:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion