राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने Assistant Statistical Officer केपदों पर निकाली है बंपर भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 218 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कमीशन ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया है, जहां से विस्तार में जानकारी हासिल की जा सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे इनके संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल करने और अप्लाई करने के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – rpsc.rajasthan.gov.in
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन आज से आरंभ हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 20 दिसंबर 2021
कैंडिडेट इस बात का भी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ही होगा. कैंडिडेट को पहले खुद को रजिस्टर कराना होगा उसके बाद ही वे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आरपीएससी की इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 218 पद भरे जाएंगे. इनमें से असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर नॉन टीएसपी पदों की संख्या 203 है और असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफीसर टीएसपी पदों की संख्या 15 है.
एप्लीकेशन भरने के बाद उसकी एक कॉपी निकालकर अपने पास जरूर रख लें, ये भविष्य में काम आ सकती है. इसके अलावा इन पदों से संबंधित ताजा अपडेट देखने के लिए समय-समय पर आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य व इच्छुक हों तो और विलंब ना करें और समय रहते आवेदन कर दें क्योंकि अंतिम तिथि निकलने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -