In Photos: सचिन पायलट की 'जन संघर्ष यात्रा' से जुड़े हजारों समर्थक, देखें तस्वीरें
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर के बीच 'जन संघर्ष यात्रा' निकाली है. इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने हिस्सा लिया.
इस यात्रा के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कर्नाटक और राजस्थान चुनाव को लेकर भी बातें की.
मई की तेज गर्मी, तपती धूप में भी लोगों ने सचिन पायलट के नेतृत्व में निकाली गई इस पदयात्रा में हिस्सा लिया.
सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस में चल रही अंदरूनी लड़ाई और पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जांच के लिए अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा कर रहे हैं.
सचिन पायलट के नेतृत्व भष्टाचार के खिलाफ निकाली गई इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. राजस्थान में पेपरलीक के आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा पर ठोस कार्रवाई ना होने पर पायलट गहलोत सरकार पर नाराजगी जता चुके हैं.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों यह कहा था कि विधायकों को करोड़ों रुपये देकर सरकार गिराने की कोशिश की गई तो वहीं सचिन पायलट ने कहा था कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी, नहीं वसुंधरा राजे हैं. इन सबके बीच पायलट अब जनसंघर्ष यात्रा लेकर निकले हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन पायलट की ओर से निकाली गई इस जनसंघर्ष यात्रा में युवाओं के साथ-साथ बच्चे भी नजर आये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -