एक्सप्लोरर
रिश्ते में उमर अब्दुल्ला के जीजा लगते हैं Sachin Pilot, पिता थे पूर्व केंद्रीय मंत्री तो ससुर पूर्व मुख्यमंत्री, जानें फैमिली में कौन कौन है

सचिन पायलट (फाइल फोटो)
1/7

सचिन पायलट के बिना राजस्थान की सियासत अधूरी सी लगती है. कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने सबसे कम उम्र में सांसद बनकर संसद पहुंचने का रिकॉर्ड भी बनाया है. सचिन ने काफी कम उम्र में सफल केंद्रीय मंत्री बनने का रिकॉर्ड भी कायम किया है. हालांकि सचिन को इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी है. चलिए आज जानते हैं राजस्थान के डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के परिवार में कौन-कौन हैं.
2/7

सचिन पायलट राजस्थान की राजनीति के बड़े चेहरे हैं. सचिन का जन्म 7 दिसंबर 1977 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस नेता राजेश पायलट के घर हुआ था. सचिन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए किया. इसके बाद इन्होंने गाजियाबाद के आईएमटी से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया. वहीं सचिन ने लंदन की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है.
3/7

सचिन पायलट के परिवार में उनकी एक बहन भी हैं. सचिन की बहन का नाम सारिका पायलट हैं. सारिका का राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं हालांकि वह एक सफल बिजनेस वुमेन के तौर पर जानी जाती हैं. फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
4/7

सचिन पायलट ने जनवरी 2004 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी लंदन में पढ़ाई के दौरान शुरू हुई थी.
5/7

सचिन पायलट के ससुर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला हैं और उनके साले उमर अब्दुल्ला हैं.
6/7

सचिन पायलट और सारा पायलट के दो बच्चे हैं. एक बेटे का नाम आरन पायलट है वहीं दूसरे बेटे का नाम विहान पायलट है. दोनों अभी पढ़ रहे हैं.
7/7

26 साल की उम्र में सचिन पायलट 2004 के लोकसभा चुनाव में दौसा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे इसी के साथ वह भारत में सबसे कम उम्र के सांसद (एमपी) बने. 2009 के लोकसभा चुनाव में पायलट ने बीजेपी की किरण माहेश्वरी को भारी अंतर से हराया था. वह लोकसभा की गृह मामलों की स्थायी समिति के सदस्य और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य भी थे. 2012 में, मनमोहन सिंह की सरकार के दूसरे कार्यकाल में, वह कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री बने. सचिन पायलट 2014 के लोकसभा चुनाव में अजमेर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक सांवरलाल जाट से भारी मतों के अंतर से हार गए थे. 2014 में, वह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने यूनुस खान को हराकर टोंक सीट जीती थी. 13 जुलाई, 2020 को उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
Published at : 01 Dec 2021 01:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट
Advertisement
