Sachin Pilot Hunger Strike: पूर्व उपमुख्यमंत्री का साथ देने पहुंच रहे समर्थक, तस्वीरों में देखें सचिन पायलट का 'शक्ति प्रदर्शन'
अनशन कर रहे सचिन पायलट के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जयपुर के शहीद स्मारक पहुंचे हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों से लोग आए हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन को समर्थन देने के लिए महिलाएं भी अपने घरों से बाहर निकली हैं. ये महिलाएं केवल जयपुर की नहीं बल्कि राजस्थान के अलग-अलग हिस्से से आई हुई हैं.
बताया जा रहा है कि टोडाभीम और परबतसर विधानसभा क्षेत्र से महिलाओं और पुरुषों को लाया गया है. अनशन में कई बुजुर्ग भी नजर आए.
सचिन पायलट को हर उम्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है. गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह भी सचिन पायलट के अनशन को समर्थन देने पहुंचे हैं.
यहां ऐसे लोग भी आए हैं जो सचिन पायलट की एक झलक देख लेना चाहते थे. उन्हें कोई जगह नहीं मिली तो वे पंडाल के बांस पकड़ कर खड़े हो गए.
सचिन पायलट के समर्थकों में युवा भी शामिल हैं जो कि सचिन पायलट की तस्वीर लगी टीशर्ट पहनकर अनशन में पहुंचे थे.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के मंच पर भी काफी भीड़ देखी गई और कई नेता भी उन्हें समर्थन देने पहुंचे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -