Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: इंडिया गठबंधन में PM पद का चेहरा कौन? सचिन पायलट बोले- 'एक दिन में...'
राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन पायलट ने कहा कि चुनाव हो जाएं, जनादेश हमारे पक्ष में आ जाए फिर एक दिन में हम बैठकर ये तय कर लेंगे कि किसको क्या बनना है. आज ये जरूरी नहीं है कि कौन प्रधानमंत्री, कौन वित्तमंत्री और कौन गृहमंत्री बनेगा. जरूरी ये है कि दस साल की सरकार के खिलाफ जनता का विश्वास जीतना है. (फाइल फोटो)
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल में सरकार ने वादे पूरे नहीं किए. जनता अब बेहतर विकल्प तलाश रही है. 400 का नारा बीजेपी का अहंकार है. (फाइल फोटो)
सचिन पायलट ने कहा कि आज के संदर्भ में पद और पोस्ट महत्वपूर्ण नहीं है. अब लोग बदलाव चाहते हैं. हमारी पार्टी में गर्व से कह सकता हूं कि एक ओपन चुनाव होता है. मल्लिकार्जुन खरगे जी चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने हैं. हमारी पार्टी में अपनी बात रखने के लिए एक स्पेस है. (फाइल फोटो)
इंडिया गठबंधन की सरकार अगर बन गई तो क्या ये स्थिर रहेगी? इस सवाल सचिन पायलट ने कहा कि गठबंधन की सरकार भी स्थिर रहती है. ये सबने यूपीए और एनडीए के वक्त में देखा है. हमें मतलब होना चाहिए विकास से, मूल मुद्दे जैसे-बेरोजगारी, महंगाई को कितना कंट्रोल कर पाते हैं.(फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस देश के संविधान में लिखा हुआ है कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है और ना ही इस बारे में सोचना चाहिए. लेकिन अगर कोई गरीब है, पिछड़ा है और वंचित है तो उसकी मदद करने के लिए उसका धर्म नहीं देखना है. (फाइल फोटो)
राजस्थान में कितनी सीटें आएगी? इस सवाल पर पायलट ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में हम बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेंगे. अमेठी और रायबरेली के सवाल पर भी सचिन पायलट ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अमेठी में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी और रायबरेली में राहुल गांधी भारी मतों से जीतेंगे. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -