17 करोड़ कैश, 68 किलो चांदी और कई किलो सोना... सांवलिया सेठ मंदिर में मिला 'खजाना' देख रह जाएंगे दंग!
चढ़ावे में केवल नगद ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट और अन्य प्रकार की तमाम चीजें निकलती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनगदी की बात करें तो मंदिर में जब मई-जून का खजाना खोला गया तो उसमें से 17 करोड़ रुपये और करीब 2 किलो सोना-चांदी मिला है. इसके अलावा, सोने के 15 बिस्किट भी मिले हैं. इस धनराशि की काउंटिंग करीब चार राउंड में पूरी हो सकी.
बताया जा रहा है कि कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर का भंडारा 5 जून को खोला गया था. हर एक राउंड में धनराशि बढ़ती चली गई. चारों चरण में लगभग 13.48 करोड़ रुपये गिने गए. इसके अलावा, ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3.65 करोड़ रुपये मिले. यानी कुल चढ़ावा 17.13 करोड़ रुपये के आसपास रहा.
नगदी के साथ 1.84 किलो सोना मिला है. इसमें जेवरात, बिस्किट आदि शामिल हैं. किसी श्रद्धालु ने अपनी श्रद्धा से 100-100 ग्राम के 15 बिस्किट चढ़ाए.
इतना ही नहीं, चांदी के आभूषण भी रिकॉर्ड संख्या में पाए गए हैं. 68 किलो की चांदी इस बार सांवलिया सेठ के खजाने से निकली है.
तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है कि दानपात्र खोले जाने के बाद राशि गिनने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ती है. नोटों की गड्डी बनाई जाती है और उसे एक जगह रखा जाता है. नगदी गिनते समय हर जगह नोट बिखरे होते हैं. ये दृश्य सच में हैरान करने वाला है.
image 7
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -