Vicky kaushal Katrina Kaif Wedding: 700 साल पुराने किले में सात फेरे लेंगे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, मेहंदी की रस्म के लिए दुल्हन के कमरे से हॉल तक बिछाए गए फूल
Vicky kaushal Katrina kaif wedding: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में होने जा रही है. 7 और 8 दिसंबर को होने वाली है. शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन फोर्ट में पहुंच चुके हैं और आज से शादी की सभी रस्में शुरू होने वाली हैं. बता दें कि इस शाही शादी में कई खास और वीआईपी मेहमान शिरकत करने वाले हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं इस खास फोर्ट की कुछ अनदेखी तस्वीरें..........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिक्स सेंस होटल में कैटरीना कैफ और विकी कौशल के करीबी परिजनों को रोका गया है. आज से अब यहां पर कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे.
बताया जा रहा है कि आज फोर्ट में मेहंदी की रस्म होने वाली है. जिसके लिए पूरे फोर्च को फूलों से सजाया गया है. साथ ही फूलों की पंखुड़ियों को कैटरीना कैफ के कमरे से लेकर उस हाल तक बिछाया गया है जहां पर कैटरीना की मेहंदी की रस्म होने वाली है.
बरवाड़ा पैलेस के इतिहास की बात करें तो इसका इतिहास करीब 700 साल पुराना है उस समय तत्कालीन महाराजा हमीर सिंह ने एक छोटे से महल के रूप में बनाया और उसका घूमर खरबूजे के आकार का दिखता था. इसलिए इस महल को खरबूजा महल भी कहा जाता था.
जैसे-जैसे साम्राज्य बदला वैसे-वैसे इस महल के नाम भी बदले और महल का आकार भी बड़ा होता गया. अब इसको होटल में तब्दील कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -