Navratri 2022: घर-घर घट स्थापना के साथ शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू, देखें तस्वीरें
शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो गया. घर-घर और मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय व्रत, पूजन और अनुष्ठान शुरू हुए. देवी की प्रतिमाओं का अभिषेक, श्रृंगार, पूजन कर विशेष आरती की गई. कोरोना काल में लागू सभी पाबंदियां हटने से इस वर्ष दो साल बाद नवरात्रि पर भक्तों में उत्साह दिख रहा है. अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, मेड़ता, किशनगढ़, ब्यावर और अजमेर शहर में दुर्गा पूजा पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल सुबह से ही माता के मंदिरों में देवी मूर्तियों के दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया, जो नौ दिन तक निरंतर जारी रहेगा. मंदिर परिसर में झालर की झंकार, घंटियों की टंकार और माता के जयकारे गूंजने लगे हैं. मंदिरों के साथ ही घरों में भी नौ दिवसीय पूजन अनुष्ठान शुरू हो गए. नवरात्रि पर्व के नौ दिनों में देवी के नौ स्वरुप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंध माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री का पूजन और उपासना होगी. पहले दिन भक्तों ने देवी शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया.
ब्यावर में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति इस साल 24वां दुर्गा पूजा महोत्सव मना रही है. सुबह कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए. सुमधुर बैंड और ढोल की धुनों के साथ पुरुष भक्त जयकारे लगाते हुए झूम रहे थे. आयोजन स्थल अमर कुंज में विप्रजन ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर कलश घट स्थापना की. यहां देवी दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया. रात्रि में गरबा डांडिया आयोजन होगा. पौराणिक प्रसंगों पर आधारित सजीव झांकियां सजाई जाएगी.
डूंगरी स्थित ज्वालामुखी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. मंदिर के पुजारी मधुसूदन दाधीच ने बताया कि सोमवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. कल सुबह मंगला आरती में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. दुर्गा अष्टमी पर मेला आयोजित होगा. नवरात्र के नौ दिनों में देवी पूजन और अनुष्ठान होंगे. इदुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीसूक्त पाठ, देवी अथर्वशीष पाठ और देवी मंत्रों का जाप किया जाएगा.
नवरात्रि के अवसर पर आशापुरा माता धाम, कालका माता मंदिर, हिंगलाज माता मंदिर, कालका माता मंदिर, राणी सती मंदिर दादीधाम और अन्य देवी मंदिरों में भी विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना जारी है. सभी मंदिरों में विशेष सजावट दिख रही है. नवरात्रि पर्व पर बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है. लोगों ने पूजा-अनुष्ठान के लिए विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री, धर्म पताकाएं, देवी वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार सामग्री, सुहाग सामग्री, श्रीफल, पुष्प मालाएं, प्रसाद के लिए मिठाईयां, विभिन्न प्रकार के ऋतुफल, मिट्टी से बने दीपक आदि की खरीदारी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -