Happy Mahashivratri 2024: उदयपुर में भोले बाबा की भव्य यात्रा, तिरंगा और 12 ज्योतिर्लिंग बने आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें
उदयपुर में शिव दल की तरफ से आज शहर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर विशाल शिव यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन किया गया. यह शोभा यात्रा काफी लोगों को आकर्षित कर रही थी जिसमें सभी भक्ति भाव में झूम रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेसरिया साफा पहने हजारों शिव दल कार्यकर्ताओ ने शहर को केसरिया मय बना दिया. शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि बड़ी तादाद में शिव दल कार्यकर्ता शहर के टाउन हॉल पर एकत्रित हुए.
शहर को केसरियामय होने से लोगों में एक अलग-सी सुगबुगाहट पनप रही थी. फिर 12 ज्योतिर्लिंग की महाआरती के साथ शिव दल ने नीलकंठ महादेव की पालकी को उठाकर शिव यात्रा की शुरुआत की। महाआरती के बाद सभी ने भगवान भोले का आशीर्वाद लिया.
मेहता ने बताया कि शिव यात्रा में सबसे आगे प्रथम पूज्य गणपति ओर हनुमानजी जी की झांकी चल रही थी. उसके बाद सजे धजे ऊंटों पर ढोल नगाड़े चल रहे थे.
शिव दल प्रमुख के द्वारा झांकी के प्रबंध में सुगम व्यवस्था के तमाम सुविधा उपलब्ध करवाएं गए थे जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
उसके बाद कतार में चल रहे घोड़ों पर शिव पार्वती, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित अन्य महापुरुष का वेश बनकर शिव दल के कार्यकर्ता चल रहे थे.
यह कतार लोगों को राष्ट्रीय कर्तव्य और देशभक्ति याद भी दिला रही थी. जो धार्मिकता को नए सिरे से परिभाषित कर रही थी.
उसके बाद सैकड़ों महिलाएं कंधों पर नीलकंठ महादेव की भव्य झांकी लेकर चल रही थी. बेंड पर हजारों शिव दल कार्यकर्ता धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर नाचते झूमते चल रहे थे.
विभिन्न भक्ति गानों का धुन भी लोगों को झूमने के लिए आकर्षित कर रही थी. बग्गी में नीलकंठ महादेव की भव्य झांकी चल रही थी. अखाड़े में छोटी बच्चियों ने करतब दिखाई.
भगवान भोले की भव्य झांकी और अखाड़े में कई प्रकार दृश्य दिखाए गए थे. महिलाओं ने भारतीय पारंपरिक परिधानों के साथ और इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.
शिव यात्रा का मुख्य आकर्षण 351 फिट का तिरंगा था जिसे शिव दल कार्यकर्ता लेकर चल रहे थे. तिरंगा जहां-जहां से निकला वहां जनता ने भारत माता की जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -