Sidharth Kiara Wedding: जैसलमेर का वो लोकेशन जहां सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, देखते रह जाएंगे तस्वीरें
शेरशाह फिल्म से सुर्खियों में आई रील लाइफ की खूबसूरत जोड़ी अब रियल लाइफ की जोड़ी बनने जा रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सात फेरों के बंधन में जल्द बंधने जा रहे हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी की शादी का गवाह रेतीले धोरों की धरती जैसलमेर बनेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोटल में स्टार कपल की शाही शादी होगी. स्टार कपल कियारा आडवाणी और डैशिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में थे. अब दोनों अग्नि को साक्षी मानकर एक दूजे के होने जा रहे हैं. जैसलमेर से 16 किलोमीटर दूर सम रोड पर सूर्यगढ़ होटल है.
सूर्यगढ़ होटल को जयपुर के एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनाया था. 65 एकड़ में फैले होटल का निर्माण खूबसूरत पीले पत्थरों से किया गया है. सूर्यगढ़ होटल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
शादी के सारे फंक्शन करने की खूबसूरत और शानदार जगह मिल जाती हैं. सूर्यगढ़ होटल में 84 रूम, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन, एक आर्टिफिशियल लेक, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरा, इंडोर गेम, हॉर्स राइडिंग, मिनी जू ,ऑर्गेनिक गार्डन सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.
स्वर्ण नगरी के सूर्यगढ़ होटल में अलग- अलग पैलेस बनाए गए हैं. पैलेस में शादी के सारे फंक्शन अंजाम दिए जा सकते हैं. होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को बहुत पसंद आता है. स्टार कपल कियारा और सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ होटल को शादी के लिए चुना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यगढ़ होटल में बावड़ी नाम की एक जगह खास तौर पर फेरों के लिए बनाई गई है. बावड़ी में मंडप के चारों ओर पिलर लगाए गए हैं. मंडप में कियारा- सिद्धार्थ अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों का वचन लेंगे.
होटल में दो बड़े गार्डन लेक साइड पर स्थित है. गार्डन में 1000 मेहमान एक साथ शामिल हो सकते हैं. सूर्यगढ़ होटल के सबसे बड़े कोर्टयार्ड में दूल्हा दुल्हन की संगीत, हल्दी, मेहंदी की रस्म अदा होती है.
चारों ओर पीले पत्थरों से बनी नकाशीदार जालियों को ऊंचे पिलर पर लंबे पर्दे लगाकर खूबसूरत बनाया जाएगा. स्टार कपल की शादी के लिए खूबसूरत होटल की 4 से 7 फरवरी तक की बुकिंग है. जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल पहले भी कई बार चर्चा में रह चुका है.
हॉलीवुड बॉलीवुड के नामी गिरानी सितारे और राजनेताओं की सबसे पसंदीदा जगह में से एक सूर्यगढ़ होटल है. इस होटल में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. एनआरआई और बड़े औद्योगिक घरानों की भी शाही शादिया होटल में हो चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -