Khatu Shyam Mandir: सावन से पहले खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, प्रशासन मुस्तैद
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का पवित्र महीना आज रविवार (21 जुलाई) से शुरू हो गया है. सावन माह का कल (22 जुलाई) पहला सोमवार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावन माह शुरू होते ही भक्तों में काफी उत्साह है. इसका अंदाजा मंदिर में भक्तों के उमड़ते जनसैलाब को देखकर लगाया जा सकता है.
पवित्र सावन माह को लेकर मंदिरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में सीकर में स्थिति प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में सावन महीने से एक दिन पहले बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
खाटूश्याम जी के दरबार भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. यहां पर सुबह वहां पर सुबह से लेकर रात तक बड़ी संख्या में श्याम भक्त आ रहे हैं.
जिसे लेकर कई वहां भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं.
वहां पर सावन से पहले गुरुपूर्णिमा को लेकर उत्साह बना हुआ है. मंदिर में आये हुए भक्त एक स्वर में गा रहे थे, खाटू श्याम असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं.
इन्हीं की खाटू श्याम के रूप में पूजा की जाती है. बर्बरीक में बचपन से ही वीर और महान योद्धा के गुण थे और इन्होंने भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे तीन अभेद्य बाण प्राप्त किए थे.
सावन के पहले दिन उम्मीद से ज्यादा भीड़ है. भक्त के बीच भगवान खाटू श्याम की 'हारे का सहारा' के रूप में जाने जाते हैं. वैसे पूरे साल यहां पर भक्तों जनसैलाब दर्शन के लिए पहुंचता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -