Sirohi News: रहस्यमयी बीमारी ने ली सात मासूमों की जान, पूरे गांव के बच्चों को किया गया क्वारंटीन
राजस्थान के सिरोही जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर ग्रामीण क्षेत्र में एक रहस्यमई बीमारी से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस रहस्यमय बीमारी की दस्तक से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एक बार फिर प्रदेश में बच्चों पर मौत कहर ढा रही है. वहीं प्रशासन बच्चों की मौत को रोकने में नाकामयाब नजर आ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह मामला सिरोही जिले के ग्रामीण क्षेत्र का है. एक गांव में तीन बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई. गांव के सरपंच ने कहा कि गांव में बीते 5 दिनों में कुल 7 बच्चों ने दम तोड़ दिया है. इसके बाद प्रशासन ने भी माना कि 7 बच्चों की मौत हो चुकी है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के फूलाबाई खेड़ा गांव के एक परिवार के तीन बच्चों को अचानक खून की उल्टी होने लगी और नाक से भी खून बहने लगा. बच्चों की हालत बिगड़ने पर सिरोही अस्पताल से तीनों बच्चों राजेश (12), संतोष (15) और विपुल (10) को गुजरात के लिए रेफर किया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों की अचानक मौत का खौफ सभी ग्रामीणों के चेहरे पर साफ नजर आया.
पंचदेवल सरपंच विपेश कुमार गरासिया ने दावा करते हुए बताया कि 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. आज 3 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत ज्यादा खराब है. अचानक बच्चों को खून की उल्टी और नाक से खून बहना शुरू हो जाता है और वह रुकने का नाम ही नहीं लेता, जिससे बच्चों की मौत हो रही है.
बच्चों के आंकड़े- प्रकाश पुत्र आलाराम, गणेश, कुसिया, लाखा, विपुल, संतोष पुत्री समाराम, राजू. रुपा लाइफ केयर में एडमिट है.
पूरे गांव के बच्चों को क्वारंटाइन किया गया है. इस गांव की कुल आबादी करीब एक हजार है. इसमें नाबालिगों की संख्या 200 के करीब है. अज्ञात बीमारी के डर से पूरे गांव के बच्चों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी बच्चों की मेडिकल जांच कराई जा रही है.उनके सैंपल लेकर लैब में भेजे गए हैं.
आज सर्वे के बाद टीम ने तीन बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मेडिकल टीम हर स्थिति पर पूरी नजर रख रही है. अचानक बच्चों की मौत होने से जिला प्रशासन की टीमों के साथ जोधपुर एम्स से भी विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची है. कुल 12 टीम यहां कैंप कर रही हैं. साथ ही जिला कलक्टर, विधायक और अन्य लोग यहां मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -