Photos: कड़ाके की ठंड में भी सैलानियों के हौसले बुलंद, माउंट आबू की हसीन वादियों में उमड़ी भीड़
राजस्थान के इकलौते पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. भीषण ठंड की वजह से लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोग देर तक घरों में दुबकने को मजबूर हैं. उत्तरी भारत में पड़ रही ठंड का असर माउंट आबू में दिख रहा है. माउंट आबू में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है.
15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पिछले चार दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी पर्यटकों के हौसले बुलंद हैं.
माउंट आबू के भ्रमण स्थल, गुरु शिखर, पीस पार्क, अंचलगढ़, नक्की झील, देलवाड़ा जैन मंदिर में पर्यटकों की भारी भीड़ नजर आई. नक्की झील के पास गर्म चाय की चुस्की लेते पर्यटक दिखाई दिए.
शाम में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. ठंड को मात देने के लिए लोगों का सहारा अलाव है. माउंट आबू की प्राकृतिक वादियों को निहारने कई राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है.
हसीन वादियों में सैलानी परिवार सहित घूमने का पूरा मजा ले रहे हैं. अधर देवी, गोमुख तीर्थ स्थल, नक्की लेक, सनसेट पॉइंट और गुरु शिखर सैलानियों से गुलजार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -