Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: झुंझुनू का ऐसा गांव जहां बहनें अपने शहीद भाई की कलाई पर बांधती हैं राखी, देखें दिल छू लेने वाली तस्वीरें
सभी बहनें रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर भाईयो की लंबी उम्र की कामना करती हैं, उसी तरह राजस्थान के झुंझुनू में मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए भाइयों की कलाइयां भी सूनी नहीं रहती. इन शहीदों की बहने आम बहनों की तरह ही राखी का त्यौहार मनाती हैं और अपने अजर अमर भाइयों से आशीर्वाद लेती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेखावाटी मे शहीदों को लोक देवता का दर्जा प्राप्त है. शहीद की बहनें वैसे ही राखी का त्योहार मनाती हैं जैसे पहले छुट्टियों में रक्षाबंधन पर उनके भाई घर आया करते थे.
शहीद की बहनें हर साल रक्षाबंधन पर शहीद की प्रतिमाओं पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. इन बहनों का कहना है कि उनके भाई मरे नहीं हैं, अजर-अमर हैं.
जिले के अणगासर गांव के शहीद दलीप कुमार थाकन की बहन सुनीता का कहना है कि हमारे भाई ने घर का ही नहीं पूरे देश का आंगन रोशन किया है. उन्होंने मां भारती की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. हमें अपने भाइयों पर गर्व. हम रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्हें बहुत याद करते हैं और उनकी प्रतिमाओं पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआएं करती हैं.
शहीद की बहन नमीता कहती हैं कि रक्षाबंधन त्योहार पर सबसे पहले अपने शहीद भाई की प्रतिमा पर आकर रक्षा सूत्र बांधती हैं और कहती हैं भाई तो शहीद हो गया पर वह आज भी अमर है. इसीलिए उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हूं और उनसे आशीर्वाद लेकर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -