Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान यूनिवर्सिटी में समर ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत, 5 जून तक चलेगा शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के खेल परिसर में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की आज से शुरूआत हो गई है. ये शिविर 5 जून तक चलने वाला है. शिविर में पहले दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान विश्वविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों और शिक्षको के साथ-साथ जयपुर के लोगों के लिए 14 तरह के खेलों के शिविर का आयोजन किया गया है.
खेल बोर्ड की सचिव डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि खेल बोर्ड द्वारा वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, लॉन-टेनिस, योग, ऐरोबिक्स, क्रिकेट, फिटनेस गतिविधि, एथलेटिक्स एवं कुश्ती खेलों में 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है.
डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर को विशेष रूप से तैयार किया गया है. जिसकी आज से शुरूआत कर दी गई है.
खेल बोर्ड की सचिव ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे खेल कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों को खेलों की तरफ आकर्षित करने और उनको उच्च स्तरीय क्रीडा प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है.
प्रीति शर्मा ने बताया कि 21 दिन तक चलने वाले ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर के रजिस्ट्रेशन की तारीख अब 18 मई तक बढ़ा दी गई है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का फायदा उठा सके.
शिविर के पहले दिन 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, इसके साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी शिविर में हिस्सा लिया और अपनी शारीरिक फिटनेस का बढ़ावा दिया.
पहले दिन शिविर की शुरूआत ऐरोबिक्स से की गई. इसके बाद लोगों को म्यूजिक के साथ वार्मअप, शारीरिक अभ्यास करवाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -