Rajasthan Beautiful City Udaipur: ये हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन शहर, भारत से उदयपुर-जयपुर शामिल
Rajasthan Beautiful City Udaipur: दुनियाभर में अपनी खूबसूरती से अलग पहचान बनाने वाले झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) ने विश्व पटल पर एक और तमगा हासिल कर लिया है. अब विश्व के 10 बेहतरीन शहरों में उदयपुर को स्थान मिला है. बड़ी बात ये है कि विश्व के 10 शहरों में भारत से दो शहर का नाम है और दोनों ही राजस्थान से है. उदयपुर और जयपुर. जयपुर जहां इस लिस्ट पर 8वें स्थान पर है, वहीं उदयपुर ने 10वां स्थान हासिल किया है. ये सूची ट्रेवल मैगजीन 'ट्रेवल एंड लेजर रीडर' ने जारी की है. आप भी देखिए इस खूबसूरत शहर की खास तस्वीरें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारों के अनुसार विश्व स्तर की अलग-अलग मैगजीन अपने सर्वे के अनुसार इस प्रकार की सूची जारी करते हैं. जारी भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर करती है ताकि लोगों तक आसानी पहुंच जाए.
इसका यहे फायदा है कि बड़े ग्रुप या परिवार कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो इन्हीं के स्तर पर घूमने के लिए जगह तलाशते हैं.
उदयपुर की खासियत - उदयपुर शहर इसलिए खास है कि यहां प्रकृति का दिया हुआ सब कुछ है, जो एक पर्यटक को घूमने के लिए चाहिए. यहां सिर्फ बर्फबारी नहीं होती,लेकिन इसके अलावा सब कुछ है.
इस शहर को कई खूबसूरत झीलें देखने को मिलती है. इसलिए इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है.
बता दें कि उदयपुर और जयपुर के अलावा लिस्ट में ओक्साका, मेक्सिको, सैन मिगुएल, मेक्सिको, उबुद, इंडोनेशिया, फ्लोरेंस, इटली, इस्तांबुल, तुर्की, मेक्सिको सिटी, मेक्सिको, चियांग माई, थाईलैंड, ओसका, जापान, भी शामिल है.
पर्यटन विभाग की उपनिदेश शिखा सक्सेना ने बताया कि लगातार उदयपुर विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा हैं. इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और लोगों का रोजगार भी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -